Saturday, February 20, 2016

Henry David Thoreau


  • इंसान को प्यार, पैसा और शोहरत से ज्यादा सच की जरूरत होती है। यही उसे हर स्थिति में काम आता है।
  • कई बार चीजें नहीं बदलती, हम बदल जाते हैं और हमारे देखने का नजरिया बदल जाता है।
  • लोग कुछ बनना चाहते हैं, कुछ हासिल करना चाहते हैं, लेकिन कुछ करना नहीं चाहते।
  • जीवन के प्रति मेरा सबसे बड़ा हुनर यह है कि मुझे बहुत कुछ चाहिए पर कम मात्रा में।
  • सभी तरह की लग्जरी और सुविधाओं के सम्मान के साथ सबसे समझदार लोग अधिक सादा जीवन जीते हैं और कम से कम चीजों में काम चलाते हैं।
  • मुझे अकेला रहना पसंद है। एकांत से अच्छा कोई साथी कभी नहीं मिला। 
  • जीवन की अधिकांश लग्जरी और सुविधाजनक चीजें मेरी नजर में न सिर्फ गैर जरूरी होती हैं, बल्कि इनसे मानवीय मूल्यों के विकास में बाधा भी पैदा होती है। 
  • किताबों में दुनिया की दौलत भरी है। और यह पीढ़ियों और देशों के लिए सबसे बड़ी धरोहर से कम नहीं होती।
  • ध्यान से देखें तो हर बदलाव एक चमत्कार है, और हर पल एक बदलाव, एक चमत्कार हो रहा है। यह नजरिये की बात है।
हैनरी डेविड थोरो #DavidThoreau #HenryDavidThoreau